झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर मुंबई से आई श्रमिक एक्सप्रेस में सवार कुछ भूखे प्रवासी मजदूर एक हेण्ड ठेले पर रखे चिप्स के पैकेटों की लड़ों को लूट ले गए। श्रमिकों से पैकेटों को बचाने का आरपीएफ ने किया प्रयास असफल रहा। वीडियो वायरल होने पर यह मामला चर्चा में आ गया, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी घटना से इंकार कर दिया है।

दरअसल, लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनों का लगातार संचालन किया जा रहा है। कल दोपहर के वक्त प्लेटफार्म दो पर मुंबई से गोरखपुर जा रही श्रमिक एक्सप्रेस आकर रुकी। आईआरसीटीसी के खानपान कर्मचारी एक हेण्ड ठेले पर चिप्स के पैकेट व पानी की बोतल डिब्बों में रखकर गाड़ी में सवार श्रमिकों को बांटने के लिए ले जा रहे थे। कर्मचारी जब ठेले को प्लेटफार्म पर ले जा रहे थे, तभी कोचों में सवार भूख से बेहाल मजदूरों की नजर उन पर पड़ गई। कुछ मजदूर कोचों से उतरे और उन्होंने चिप्स के पैकेट लूट कर अपनी अपनी सीट की तरफ भागना शुरू कर दिया। पलक झपकते ही सभी पैकेट लूटकर मजदूर कोचों में घुस गए। प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ कर्मियों ने पैकेटों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। आरपीएफ व कैटरिंग कर्मचारियों का कहना था उनके पास पीपीई किट नहीं थी। ऐसे में कोरोना वायरस के डर से कोचों के अंदर श्रमिकों को पकड़ने नहीं जा पाए और मजदूरों को लेकर ट्रेन रवाना हो गई। मामला जो भी हो पर वीडियो वायरल हो जाने से व्यवस्था की पोल खुल गई है।