झांसी। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार अध्यक्ष लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में एक मास्क बैंक जिसमें साबुन, सूखी खाद्य सामग्री जिसमें गेहूं ,चावल, चीनी ,मसाले और तेल इत्यादि शामिल है तथा आवश्यकता की वस्तुओं का संग्रह किया जाना है इस हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला मुख्यालय कोमल यादव ने जनपद झांसी में बुंदेलखंड महाविद्यालय में इस बैंक का बनाए जाने का निर्णय लिया है जिसके नोडल ऑफिसर बाबूलाल तिवारी जिला कमिश्नर स्काउट एवं प्राचार्य बुंदेलखंड महाविद्यालय होंगे |इनको सहायक के रूप में कार्य करने हेतु सुनील द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला बेसिक स्काउट मास्टर मोनिका सिंह जिला संगठन कमिश्नर गाइड तथा इनको कोऑर्डिनेट झांसी मंडल कमिश्नर पूनम संधू सहयोग प्रदान करेंगी |बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला, विद्यालय निरीक्षक एवं उच्च शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर का एक पत्र शिक्षा विभाग में प्रेषित किया जा रहा है जिसमें बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा के अध्यापक गण और जनपद के गणमान्य अपना सहयोग प्रदान करने के लिए अपील की गई है| रोवर प्रभारी लक्ष्मी कांत साहू ने इस कार्य में सहयोग धनराशि प्रदान करते हुए इस कार्य को गति प्रदान करने की बात कही। सहायक प्रादेशिक कमिश्नर गाइड अर्चना गुप्ता में भी जनपद के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से यह अपील की है कि वे अपना सहयोग और सेवाएं इस मास्क बैंक को चलाने में प्रदान करें |
गौरतलब है कि इस समय इस समय पूरा विश्व कोविड 19 नामक भयानक बीमारी की चपेट में आ चुका है|स्काउट ,गाइड, Rovers Rangers aur unit leader द्वारा एक मास्क बैंक एवं ग्रीन बैंक का निर्माण किया जा रहा है जिसमें एकत्र सामग्री को जिला अधिकारी के द्वारा गरीब तबके के लोग तथा रोजगार से रहित मजदूरों को उक्त सहायक सामग्री प्रदान की जाएगी, जिससे उनको इस विपदा के समय सहायता की जा सके। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी को कार्यालय में जिला कमिश्नर स्काउट बाबूलाल तिवारी, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर पूनम संधू ,सहायक प्रादेशिक आयुक्त गाइड श्रीमती अर्चना गुप्ता, जिला संगठन कमिश्नर कुमारी मोनिका सिंह, जिला बेसिक स्काउट मास्टर एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील द्विवेदी, अफीफा, सत्येंद्र श्री मानवेंद्र तथा एलसी साहू, बीकेडी रोवर प्रभारी आदि ने जरूरतमंदों को रेंजर्स द्वारा हस्त निर्मित मास्क प्रदान किए तथा उनसे अनुरोध किया कि प्रशासन की सहायता से जरूरतमंदों को तथा पलायन कर रहे मजदूरों , गरीब तबके के लोगों को यह वितरण किए जाएं|