झांसी। श्रमिक स्पेशल गाड़ी में सफर कर रही गर्भवती महिला ने बुधवार को झांसी रेलवे अस्पताल में एक शिशु को दिया । जच्चा बच्चा सकुशल व स्वस्थ्य है। गौरतलब है कि इसके पूर्व दो महिलाएं चलती ट्रेन में बच्चों को जन्म दे चुकी हैं।

दरसल, श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 09391 सूरत – रायबरेली से कानपुर जा रही थी। रास्ते में चलती ट्रेन में ही महिला यात्री रजनी को प्रसव पीड़ा होने लगी। बोगी में मौजूद स्टाफ द्वारा इसकी सूचना स्टेशन पर आरपीएफ को दी गई। आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य द्वारा झाँसी स्टेशन पर महिला को उतारकर रेलवे हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
रेलवे अस्पताल में महिला यात्री रजनी निषाद ने एक स्वस्थ लड़का शिशु को जन्म दिया।महिला यात्री मूलरूप से हमीरपुर जिले की रहने वाली हैं। जच्चा बच्चा के सकुशल व स्वस्थ्य होने पर महिला व उसके पति ने राहत की सांस ली और रेलवे की कार्यप्रणाली की सराहना की।