झांसी। रेल प्रशासन द्वारा श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 30.05.20 झांसी से गोरखपुर तथा वाराणसी एक – एक श्रमिक एक्सप्रेस का संचालन किया गया जिसमें 2026 श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार/ उपलब्धता के आधार पर भी इन ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है । गोरखपुर जाने वाली गाड़ियां गोंडा एवं बस्ती वाराणसी जं. जाने वाली गाड़ी प्रयागराज तथा भदोही पर भी रूकेगी ।इन स्टेशनों पर श्रमिक उतर सकेंगे।
कार्मिक शाखा द्वारा 4200 खाने 3 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में वितरण

28 से 30 मई तक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार तथा सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त कार्मिक शाखा द्वारा 4200 खाने 3 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में वितरण का कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें 3 दिनों में प्रतिदिन लगभग 1400 खाने एवं पानी की व्यवस्था की गई। श्रमिक स्पेशल में कार्मिक विभाग द्वारा खाने का वितरण कराया गया. कार्मिक विभाग के कर्मियों अपने स्वयं के योगदान द्वारा श्रमिकों के लिए पूड़ी, सब्जी, अचार, पेठा एवं जल की व्यवस्था की गई।