झांसी। नगर की पाश कालोनी कैलाश रेजीडेंसी में रिटायर्ड शिक्षक के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उसे पैरामेडिकल ले जाया गया है जबकि कालोनी में रहने वाले उसके दामाद व बेटी को कोरंटाइन कर दिया गया है। बताया गया है कि रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी का लगभग दस दिन पूर्व निधन हो गया था। वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त थी। रिटायर्ड शिक्षक के कुछ दिन से बीमार होने पर परीक्षण किया गया था। जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें मंगलवार की रात कैलाश रेजीडेंसी से एम्बुलेंस से पैरामेडिकल ले जाया गया।

बताया गया है कि वह कुछ दिन पहले ग्वालियर में अपने भाई के घर चले गए। यहां उन्हें खांसी, बुखार होने पर ग्वालियर के ही मेडिकल कॉलेज में दिखाया गया था। जहां उपचार के साथ-साथ उनकी कोरोना वायरस की जांच भी हुई थी। दो दिन पहले ही वह ग्वालियर से झांसी लौट आए। इसी बीच ग्वालियर की कोविड लैब में हुई जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई। इसके बाद उन्हें पैरामेडिकल ले जाया गया।