झांसी :  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू को रिहा करने तथा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिला अध्यक्ष भगवानदास कोरी, शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल राय, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल रिछारिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह यादव, मनीराम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

ज्ञापन में अवगत कराया कि कोरोना के इस महामारी के दौर में कांग्रेस विपक्ष की सकारात्मक भूमिका अदा कर रही है अब तक लगभग 9000000 लोगों को कांग्रेस भोजन का वितरण कर चुकी है तथा 22 जिलों में सामुदायिक रसोई संचालित कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश की मजदूर विरोधी मानसिकता की सरकार ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बदले प्रदेश अध्यक्ष तथा अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर ना केवल फर्जी मुकदमा कायम कराया बल्कि उन्हें जेल में भी डाल दिया इतना ही नहीं सरकार द्वारा न्यायालय के कार्यों में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा किए जाने तथा फर्जी मुकदमों को समाप्त किए जाने की मांग की गई।