झांसी। जनपद में पुलिस कर्मियों को कोरो नावायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए ऐसी ट्रांसपेरन्ट पीपीई किट से सुसज्जित किया जा रहा है जो ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से तो सुरक्षित रखेगी ही साथ ही वारिस के मौसम में भीगने से बचाएगी। इतना ही नहीं पारदर्शी होने के कारण वर्दी भी दिखाई दे जाएगी।
मीडिया के सामने इस ट्रांसपेरन्ट किट का प्रर्दशन कराते हुए एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि जनपद में पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए ट्रांसपेरन्ट किट को पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा क्योंकि पुलिस कर्मचारी ऐसे हैं बहुत सेंसटिव जगह ड्यूटी करते हैं भले वह हॉस्पिटल हो, कोरेण्टाइन सेंटर हो और तो कभी-कभी दबिश में ऐसे ही जाने के लिए मजबूर होते हैं। अपराधी को पकड़ने के समय संक्रमण की संभावना प्रबल होती है पीपीई किट ट्रांसपेरंट बनाने का ये मकसद है पुलिस कर्मियों की वर्दी दिखाई दे ।
पहले फेस में लगभग एक हमार किट मंगाई जा रही हैं। यह किट हाट स्पाट में डयूटी देने वाले, मोबाइल, पीआरवी वाहन में ड्यूटी देने वाले और दबिश टीम को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह किट कोरोना वायरस से तो सुरक्षित रखेगा ही साथ में वर्षा के मौसम में भीगने से बचाएगी।