कोतवाली प्रभारी की शह पर हो रहे क्षेत्र में अवैध कारोबार- अंचल अड़जरिय

झांसी। बीती 12 मई को कोतवाली थाना क्षेत्र में गौकशी की सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना किये जाने तथा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों का उपयोग बन्द ना करवाने के विरोध में मंगलवार को राष्ट्रभक्त संस्था द्वारा मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई।
राष्ट्रभक्त संस्था के अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में मंडलायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि 12 मई को संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा मुकरयाना निवासी युनूस द्वारा किये जा रहे गौकशी कार्य की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने पर अंचल अडजरिया द्वारा कोतवाली प्रभारी से दूरभाष से इस सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने की बात की गई। जिस पर कोतवाली प्रभारी ने लापरवाही का परिचय देकर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की। जबकि लगातार यूनुस गौकशी को अंजाम दे रहा है। इसके साथ ही बड़ागांव गेट बाहर से 74 भैंसों से भरे ट्रक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया लेकिन बिना किसी कार्यवाही के उक्त ट्रक को छोड़ दिया गया। कसाई मंडी में वर्तमान में भी कई घरों में बूचड़खाने संचालित किये जा रहे है। जो कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। मण्डी चैकी व ओरछा गेट चैकी मे आने वाले क्षेत्रों में लगातार अवैध कारोबार व जानवरों को काटे जाने का कार्य चल रहा है। मण्डी चैकी पुलिस द्वारा रात के समय अंबेडकर मूर्ति के पास का रास्ता खोल दिया जाता है जहां से अनवरत रूप से अवैध मीट का करोबार संचालित है। जो कहीं ना कहीं मण्डी चैकी पुलिस की मिलीभगत को दर्शाता है। अंचल अड़जरिया ने बताया कि लाॅकडाउन पीरियड में कोरोना मरीजों की सूचना कई लोगो ने कोतवाली पुलिस को दी लेकिन सूचना देने वाले को ही कोतवाली पुलिस द्वारा थाने में बैठा लिया गया। उन्होने कोतवाली पुलिस पर रूपया लेकर लोगों को छोड़े जाने का आरोप लगाया। उन्होने बताया कि मार्च माह में उन्नाव गेट बाहर एक बारात भोपाल से आई और रूकी हुई है। अंचल अड़जरिया ने बताया कि पूरे कोतवाली क्षेत्र में बिना एमएम11 के अवैध खनन के 26 ट्रैक्टर रोड़ो पर धड़ल्ले से दौड़ते है। जिनके एवज में 15000 रू महीना वसूला जाता है। बड़ागांव गेट बाहर, उन्नाव गेट, लक्ष्मी गेट बाहर अवैध बालू के डंप लगे हुए है। जगह जगह भांग की दुकानों पर गांजा, अवैध कच्ची शराब को बिकते हुए देखा जा रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही को अमल में नहीं लाया जा रहा है। इसके साथ ही कोतवाली क्षेत्र में जुएं की फड़े सजी हुई है। कोतवाली क्षेत्र में तीन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से केबिन सुविधा संचालित हो रही है। जिनमे लड़के लडकियो को बैठाकर गलत कार्याें की ओर धकेला जा रहा है। जिसके एवज में पुलिस को मोटी रकम प्राप्त होती है। उन्होने बताया कि कसाई मण्डी से कल्लू नामक युवक मीट बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा छोटी मोटी कार्यवाही को दर्शाकर मीट को गायब कर दिया गया। 8 जून को कसाई मण्डी में छापामार कार्यवाही के दौरान गोदाम से जानवरों की हडिडयां, खाल व मीट आदि बरामद किया गया। दो लोगो को हिरासत में लिया गया और बिना किसी कार्यवाही के उन्हें छोड़ दिया। मिनर्वा चैकी व मण्डी चैकी क्षेत्र सीमा का फायदा उठाकर कमर के द्वारा पुराने बस स्टैण्ड पर लगातार अवैध शराब बेची जा रही है। शिकायत करने पर शहर कोतवाल कैंटोमेन्ट क्षेत्र में कार्यवाही ना करने का हवाला दे देते है। राष्ट्रभक्त संस्था के अध्यक्ष अंचल अडजरिया तथा पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त से शहर कोतवाल सुनील तिवारी को जांच पूर्ण ना होने तक उन्हे उनके पद से हटाकर पुलिस लाईन में अटैच करने की मांग की ह। उन्होंने मुख्यमंत्री की विपरीत आशाओं पर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों के विरू़द्व कार्यवाही की मांग की है। अंचल अड़जरिया ने बताया कि अगर कोई ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो लाॅकडाउन खत्म होने के पश्चात ऐसे लोगों के विरूद्व बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।