नई दिल्ली ( संवाद सूत्र)। भले ही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी आई है, किंतु इस के बीच घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के साथ ही देश के इतिहास में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है। इस आश्चर्यजनक से आम जन हैरान व परेशान हैं। लोगों की समझ में नहीं आ रहा कि भविष्य में होने वाला करता है।

हालत यह है कि आज लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई, जबकि पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर है। पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है। दिल्ली में डीजल की कीमत में 48 पैसे की बढ़ोतरी होने के साथ ही नई कीमत 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। हालांकि सभी राज्यों में इसके रेट अलग-अलग हैं। डीजल की कीमत बढ़ाने का चौतरफा असर होता है. इससे ट्रांसपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी और महंगाई भी बढ़ेगी तो जनता पर दोहरी मार पड़ेगी। एक तरफ ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादा किराया देना पड़ेगा और महंगे सामान खरीदने पड़ेंगे. इसका ऑटो सेक्टर की बिक्री पर भी काफी गंभीर असर पड़ेगा।