झांसी। माँ पीताम्बरा एसोसिएट के तत्वावधान में टॉप टाइम ऑन लाईन सर्विसेज अब झांसी शहर में शुरू हो गई है। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडवोकेट रामेश्वर राय जिला अध्यक्ष संयुक्त अधिवक्ता महा संघ झाँसी के द्वारा किया गया। टॉप टाइम ऑन लाईन सर्विसेज में आयुर्वेद प्रोडक्ट कारगर सिद्ध जो,कि (WHO) से प्रमाणित है की बिक्री की जाएगी। टॉप टाइम के जिला ऑनर संतराम पेंटर का कहना है डेल्टा फार्मा के संस्थापक बाबूलाल जैन ने आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट डेल्टास फार्मा जो (WHO) से प्रमाणित और 100% फायदेमंद है ऑन लाईन के माध्यम से घर घर पहुचाने एक सुगम प्रथा तैयार की है। इस कम्पनी के ट्रेनर देवेंद्र योगी ने सभी प्रोडक्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तार में जानकारी दी। इस पावन अवसर पर विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा एडवोकेट, देवेन्द्र योगी मोटिवेशनल ट्रेनर,सर्वेंद्र गुप्ता सांसद प्रतिनिधि नीरज पार्षद छावनी परिषद, सौवीर यादव सिंह नन्ना, जयदीप सहरिया, गोपाल सहरिया आदिवासी नेता, महेश वर्मा, सोनी राम यादव, श्रीराम कुशवाहा, अनिल श्रीवास्तव, साचेन्द्र गुप्ता, समद खान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, मुकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे। टॉप टाइम ऑनर सन्तराम पेंटर ने आये हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।