एनपीसीआईएल से प्राइमरी साइड हीट एक्सचेंजर हेतु 97 करोड़ रूपये के आदेश प्राप्त
झांसी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के मध्य भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से प्राइमरी साइड सीट एक्स्चेेंजर हेतु दो महत्वपूर्ण आदेश प्राप्त किये हैं। 97 करोड़ रूपये मूल्य के इस आदेश के अंतर्गत हरियाणा के फतेहाबाद जिले में गोरखपुर परमाणु विद्युत परियोजना स्थित 2 गुणे 700 मेगावाट प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स पर स्थापना हेतु कल 4 मोडरेटर हीट एक्स्चेेंजर एवं 18 हेवी वाटर हीट एक्स्चेंजर का उत्पादन एवं आपूर्ति कार्य है। उक्त वर्णित हीट एक्सचेंजरों का उत्पादन बीएचईएल की भोपाल इकाई में होगा।
उल्लेखनीय है कि एनपीसीआईएल के परमाणु बिजलीघरों हेतु प्राईमरी साइड उत्पाद यथा न्यूक्लियर स्टीम जनरेटर जैसे उत्पादों और अभिकल्पन एवं उन्नयन के क्षेत्र में बीएचईएल आज सबसे अग्रणी है। बीएचईएल द्वारा राष्ट्र में विभिन्न परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं हेतु आपूर्ति 40 स्टीम जनरेटर इसका सटीक प्रमाण है। बीएचईएल मात्र एक ऐसी कम्पनी है जिसने भारतीय नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम के तीनों चरणों यथा प्रथम चरण-प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स, द्वितीय चरण- फास्ट ब्रीडर रिएक्टर एवं तृतीय चरण- एडवांस्ड हेवी वाटर रिएक्टर में कदम से कदम मिलाते हुये पूर्ण सहभागी रही है। लगभग चालीस दशकों से भी अधिक की समय अवधि से बीएचईएल स्वदेशी नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम के विकास में प्रारम्भ से ही अपना सक्रिय योगदान दे रही है।
गौरतलब है कि बीएचईएल के पास समर्पित बुनियादी ढांचा एवं प्रशिक्षित श्रमशक्ति है जिसे परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं हेतु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर एवं मानक के विभिन्न उपकरणों के अभिकल्पन, उत्पादन व परीक्षण में दक्षता एवं विशेषज्ञता प्राप्त है। ज्ञातव्य है कि कम्पनी ने परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं हेतु दोनों ही प्रकार के उपकरणों यथा प्राथमिक (स्टीम जनरेटर्स, रिएक्टर हेडर्स एवं शील्ड्स इत्यादि) एवं द्वितीय (टरबाइन, जनरेटर, हीट एक्स्चेंजर इत्यादि) हेतु बतौर डिजाइनर एवं उत्पादनकर्ता अपनी क्षमता को सिद्ध कर दिया है।