झाँसी । उ.प्र. अपना हक जानो श्रमिक कल्याण समिति के द्वारा लॉक डाउन के समय मुख्यमंत्री की घोषणा एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से मिली विभागीय सूचना के आधार पर बीड़ी श्रमिक महिलाओं के दिहाड़ी मज़दूरों के पंजीयन पत्र भरवा कर नगर निगम झाँसी में वॉट्सऐप के माध्यम से जमा करवाये गए। जिसमे विभाग द्वारा प्रत्येक बीड़ी श्रमिक महिलाओं को रुपये 1000/- एक हजार रुपये सरकार दे सके।
लेकिन विभागीय लिखापढ़ी/हीला हवाली के चलते बीड़ी श्रमिक महिलाओ को अब तक कोई लाभ नही मिला और लॉक डाउन पीरियड से आज तक असंगठित क्षेत्र की महिलाएं भटक रही हैं।
हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार /मान.प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा समय समय पर मज़दूरो के हितार्थ भरण पोषण हेतु योजनाओं का पिटारा खोलते रहते है, गत दिवस मान. प्रधानमंत्री भारत सरकार ने 80 करोड़ जनता को माह नवम्बर तक मुफ्त राशन बाटने की घोषणा की। अपना हक जानो समिति अध्यक्ष नरेश वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के असंगठित क्षेत्र की मज़दूर महिलाओं की हितार्थ मांगों को लेकर ज्ञापन भेट किया । ज्ञापन भेट करने वालों में अपना हक जानो समिति के अध्यक्ष नरेश वर्मा , कमला,आरती माहौर उमा देवी ब्रजेश राय प्रदीप नाथ झा आदि उपस्थित रहे।