झांसीगुरु पूर्णिमा पवित्र पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक प्याल को उनके शिष्यों ने फूलमाला मिष्ठान एवं अंग वस्त्र व श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं भगवान श्री राधाकृष्ण की भव्य प्रतिमा महर्षि वाल्मीकि सहकारी ऋण समिति झांसी के सभापति नरेश डागौर के नेतृत्व मे सभी शिष्यों ने अपने गुरु को ससम्मान भेंट की। भोजन एवं प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात बैठक आहूत की गयी । बैठक मे मण्डलअध्यक्ष श्री सुभाष माते ने बताया कि नगर निगम प्रशासन एवं नगर आयुक्त द्वारा कर्मचारी हितो मे अभूतपूर्व निर्णय लिए जा रहे है उनके द्वारा लिए गए मानवीय निर्णयो का संघ आभार प्रकट करता है। महानगर अध्यक्ष सुरेश ठेकेदार ने कहा कि अभी हाल ही मे नगर आयुक्त द्वारा लंबे समय से लंबित पड़े मृतक सात संविदा कर्मचारी व मृतक एक ऑउटसोर्स कर्मचारी इनके आश्रितों को मानवीय दयाआधार पर कार्य पर लेने के आदेश विभाग को दे दिए गए है। यही नही जून माह मे जो 22 हवलदारो के स्थानांतरण किए गए थे जिसमे वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी । जिस पर संगठन के अनुरोध पर स्थानान्तरण निरस्त कर दिए है जिसका संघ प्रशंसा करता है । अंत मे जिलाध्यक्ष अशोक प्याल ने अपने वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर व अपने अनुजो को आशीर्वाद दिया साथ ही कहा कि अगर किसी अपराधी किस्म के कर्मचारी जिनके प्रकरण न्यायालय तथा नगर निगम मे विचारधीन है उन्हे नगर निगम प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत रूप से या किसी के दबाव मे आकर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी तो उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ अग्रिम कार्यवाही करने से पीछे नही हटेगा ॥
इस दौरान संजय पहलवान , रामजीशरण करोसिया , शंभू नरवारे ,प्रकाश चौधरी , महेंद्र हवलदार , दिनेश हवलदार , कुलदीप पहलवान , संतोष , मोहन , जयप्रकाश माटे , अरुण चौधरी , भूरा चंडारिया , अशोक मंशाराम , उमेश करोसिया , जितेंद्र आगवान ,सुनील , रवि , राजीव वमन्या , हरीशचंद्र कंजरया , कपिल राय बग्गन , अमित बेनवाल , निशांत माते , मनोज चंडारिया, कुंदन गांचले ( मीडिया प्रभारी )आदि उपस्थित रहे ॥