झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय में डीआरएम कार्यालय में ईडी पी कार्यालय की छत के ऊपर पड़ी केविल में रविवार को लगभग 5:00 बजे लग गई जिसे डीआरएम गेट पर तैनात रे सू ब हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने देखा और कंट्रोल रूम तथा आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर सूचना दी। इस पर पोस्ट से उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव मय स्टाफ के साथ तथा बाहर ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवान मौके पर पहुंचे और पार्क में से पाइप लगाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस तरह लगभग 5:28 बजे आग को बुझा दिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई थी, किंतु आग गाड़ी आने से पहले आग बुझ चुकी थी। इस दौरान मौके पर ए ई आरडी भार्गव भी पहुंच गए थे। बाद में रेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने से केविल क्षतिग्रस्त हो गई, किंतु अन्य कोई हानि नहीं हुईं।
इसके पूर्व शनिवार को स्टेशन के पास सिग्नल डिपो में 21:15 बजे कचरे में आग लग गई थी। सूचना मिलने पर उक्त स्थान पर आरपीएफ स्टेशन पोस्ट से उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव व डिप्टी एसएस घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस फायर बिग्रेड के इंचार्ज राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी ने मिलकर आग को बुझा दिया। इस घटनाक्रम से रेल संपत्ति की कोई हानि नहीं हुई, ना ही कोई जनहानि हुई। आग को 22/00 बजे पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।