हेल्पर खलासी कोरोनावायरस से संक्रमित निकला

झांसी। उमरे के झांसी मंडल में बढते कोरोना संक्रमण के कदम एसी लोको शेड में भी पहुंच गए हैं। इससे शेड में कर्मचारियों में दहशत का माहौल है क्योकि शेड में काम करने के दौरान सोशल डिसटेंशिंग का पालन नहीं किया जा रहा और न ही किया जा सकता है। मंंलवार को एनसीआरएमयू के तत्वावधान में आक्रोशित कर्मचारियों ने अधिकारिियों का घेराव कर प्रर्ददशन किया। दरअसल, एसी लोको शेड में कार्यरत हेल्पर खलासी सचिन रायकवार तीन दिन पूर्व बीमार हो गया था। इसके बाद वह ड्यूटी पर नहीं आया। उसके साथ उसकी पत्नी भी बीमार थीी जब दोनों की कोविड जांच की गई तो सनसनी फ़ैल गई। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि सचिन रायकवार कोरोना प्लस है जबकि उसकी पत्नी मायनस निकली। इस जानकारी ने शेड में दहशत फैला दी। सचिन रायकवार के टच में आए स्टाफ की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें कयी को होम क्वारंटीन किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही शेड में प्रवेश कर गए कर्मचारियों नेेेेेेेे प्रदर्शन कर अधिकारी का घेराव कर दिया। इतना ही नहीं भयभीत होकर कयी कर्मचारी अवकाश पर चले गए। उनका कहना था कि अफसरों द््वारा जबरदस्त बिना सोशल डिस्टेेेेंेेंश के काम कराए जा रहे हैं।गौरतलब है कि SSE/रेलपथ चिरगांव के अधीन कार्यरत गेट मैन नित्यानंद यादव के 6 जुलाई को कोरोनावायरस पोजिटिव पाए जाने से अफरातफरी मच गई है क्योंकि इस कर्मचारी के सम्पर्क में SSE/रेलपथ चिरगांव यूनिट नंबर एक के दस कर्मचारी आए थे। इनकी सूची सहायक मंडल इंजीनियर मुख्यालय झांसी ने सीएमओ को भेज दी है।