मंडल द्वारा गाड़ियों के सञ्चालन में पिछले 15 दिनों में लगातार शत-प्रतिशत समय-पालनता का रिकॉर्ड

झांसी। उमरे के झांसी मंडल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए 29 जून से 13 जुलाई 2020 तक लगातार 15 दिनों तक मंडल में ट्रेनों की समय पालनता को शत-प्रतिशत पूर्ण करते एक नया कीर्तिमान बनाया है और मंडल सम्पूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है I  

इसी प्रकार मंडल द्वारा जून माह में भी 15 दिन 100 प्रतिशत समय-पालनता के साथ मासिक औसत 96.66 प्रतिशत समय-पालन का प्राप्त किया हैI इस प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन से समय-पालनता में मंडल सम्पूर्ण भारतीय रेल में 16 वीं रैंक प्राप्त किया था I

यह भी उल्लेखनीय है कि इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकथाम हेतु सम्बंधित सावधानियों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया गया, जैसे की सामजिक दूरी, फेस कवर, सैनीटाईजेशन

आदि I