झांसी। उभरे के झांसी मंडल अंतर्गत करौंदा स्टेशन पर 02286 अप दुरंतो एक्सप्रेस के कोच नंबर एससी 196580 एस 4 में हॉट एक्शल होने से धुआं निकलने के कारण रोक दिया गया। गाड़ी के 21/55 बजे रुकने पर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने इसकी सूचना मुख्यालय में कंट्रोल रूम में दी। इस गाड़ी के रुकने पर गाड़ी संख्या 02724 up तेलंगाना एक्सप्रेस 35 मिनट प्रभावित रही। मरम्मत होने के बाद गाड़ी समय 01/40 बजे रवाना हुई।