गाजियाबाद में सरेआम बैखौफ बदमाशों द्वारा गोलीमार कर पत्रकार की हत्या से आक्रोश

झांसी। प्रदेश में जिस प्रकार लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले व आवाज को दबाने की घटनाओं व पुलिस के उपेक्षात्मक रवैया से पत्रकार समाज में रोष व्याप्त होता जा रहा है। इससे सरकार के पत्रकारों के प्रति सुरक्षा व्यवस्था देने वाले सारे वादे केवल सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। आए दिन कहीं प्रशासनिक अमले द्वारा तो कहीं अपराधियों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न और पत्रकारों के साथ गम्भीर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी देश‐ प्रदेश की सरकार मौन बनी हुई है। अभी हाल ही में चौकी प्रभारी की लापरवाही के चलते गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की जिस प्रकार सरेराह गोली मारकर हत्या की गई। उससे प्रतीत हो रहा कि प्रदेश में पुलिस के रवैया से अपराधियों को कोई भय नहीं है। पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के बाद से ही पूरे पत्रकार समाज में रोष व्याप्त है। इसी के चलते आज झांसी मीडिया क्लब कार्यालय में पत्रकार सुरक्षा की मांग व मृतक पत्रकार साथी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।

झांसी मीडिया क्लब कार्यालय में हुई पत्रकारों की बैठक की अध्यक्षता मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने की। इस दौरान सभी पत्रकारों ने लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। वहीं अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि सरकार लगातार वादे कर रही कि पत्रकारों को यह सुविधा मिलेगी पत्रकार सुरक्षा कानून बनेगा। लेकिन लगातार बढ़ रही घटनाएं सरकार के सारे वादों को सफेद हाथी साबित कर रहीं हैं। पत्रकार की हत्या को लेकर सभी पत्रकारों ने इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि पत्रकार के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता बढ़ाई जाए पत्रकार के परिजनों को सरकार 25 लाख आर्थिक सहायता व एक नौकरी दे। साथ ही जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए तथा पुलिस प्रशासनिक अमले के साथ समीक्षा करे और निर्देश दे कि पत्रकारों पर उनकी कलम की ताकत रोकने के लिए फर्जी मुकदमे दर्ज न करे। पहले प्रकरण की जांच करे और अगर पत्रकार दोषी पाया जाता है उसके बाद ही मुकदमा दर्ज करे। बैठक के बाद सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर अपने मृतक पत्रकार साथी गाजियाबाद निवासी विक्रम जोशी की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल शर्मा, राम कुमार साहू, रवि शर्मा, विष्णु दुबे, सुल्तान आब्दी, रानू साहू, विजय कुशवाहा,  प्रभात साहनी, इमरान खान, रोहित झां, भरत कुलश्रेष्ठ, आकाश कुलश्रेष्ठ, नवीन यादव, तौसीफ कुरैशी, नजमा आब्दी, रवि साहू, नीरज साहू, कुंदन सोलंकी, आयुष साहू, आफरीन, राहुल कोष्ठा, अनंजय नेपाली, नवल किशोर शर्मा, अतुल वर्मा, गोलू महाराज, भूपेंद्र रायकवार, दुर्गा शंकर दीक्षित, पंकज रावत, उदय कुशवाहा, मोहम्मद इदरीश खान, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।