झांसी। कोरोना वायरस महामारी के चलते आबकारी विभाग द्वारा अवैध कच्ची शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान के अंतर्गत मंगलवार को उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार, झाँसी एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी पीके गोयल व सहायक आबकारी आयुक्त, एस.एस.एफ.ए. झाँसी के नेतृत्व में रोशन लाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, अमित कुमार आबकारी निरीक्षक एस.एस.एफ.ए. झाँसी व थाना सरकार पुलिस द्वारा डेरा सकरार थाना सकरार में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त डेरे पर 2000 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 300 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त व दो अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर थाना सकरार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत कराये गए।