झांसी।  आज लगभग 9:20 बजे गाड़ी संख्या 0 25 41 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक झांसी स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई उसी समय एक -शर्ट ओएचई  तार पर ऊपर से उड़कर आ कर गिर गई जिससे स्पार्किंग होने लगी और शर्ट में आग लग गई। इस दौरान आधी शर्ट जलकर कोच नंबर B2 पर गिर गई। यह देख कर  तुरंत उप निरीक्षक मुलायम सिंह यादव झांसी पोस्ट आरपीएफ  ने स्टॉल से बाल्टी लेकर पानी डालकर कोच के ऊपर जलती हुई शर्ट को बुझा दिया। इसके कारण कोच में आग लगने से बच गई।  गाड़ी समय लगभग 9:42 बजे गंतव्य को रवाना हो गई। कोई अप्रिय घटना एवं क्षति नहीं हुई । गाड़ी रवाना होने के बाद टीआरडी विभाग के खलासी सोमनाथ व अशोक ने ओएचई के ऊपर लिपटे आधे जले कपड़े को अपने उपकरणों की सहायता से नीचे गिरा दिया और ओ एच ई का तार क्लियर हो गया ।