सराहनीय कार्य पर एस एस पी द्वारा 24 पुलिसकर्मी सम्मानित

झांसी। झांसी जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एस एस पी द्वारा सम्मानित कर उत्साह तो बढ़ाया ही अन्य पुलिस कर्मियों को प्रेरित किया। अपराधियों को पकड़ने और मामलों के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में मुख्य भूमिका निभाने वालों में –  अंतरराज्यीय चोर गिरोह की गिरफ्तारी में कोतवाली से अमित कुमार और दीपांशु पटसरिया को सम्मानित किया गया, शराब तस्करों की गिरफ्तारी व शराब बरामद करने के मामले में रक्सा पुलिस के गोविंद सिंह, राकेश द्विवेदी को सम्मानित किया गया, 20000 के इनामी बदमाश अंसार की गिरफ्तारी व लूट का माल बरामद करने के मामले में उप निरीक्षक प्रमोद कुमार तिवारी, राजीव सिंह सिपाही, आनंद अग्निहोत्री और राहुल कुमार दुबे को सम्मानित किया गया इसके अलावा चोरी कर भाग रहे दो अभियुक्तों को पकड़ने व चोरी की बाइक बरामद करने में हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, राहुल गुर्जर, अजय सिंह को सम्मानित किया गया, इसके अलावा लूट कर भाग रहे आपे चालक की गिरफ्तारी व बरामदगी के मामले में मोठ से अंकित कुमार और मोहम्मद इमरान को सम्मानित किया गया। टॉप टेन अभियुक्त मीनू कुशवाहा के मामले में थाना एरच क्षेत्र से उमेश बाबू, नीरज कुमार, गुरसराय में हत्या के अभियुक्त की गिरफ्तारी में ककरबई थाने से पचौरी गिरी, अनुपम शुक्ला, आमोद कुमार को सम्मानित किया गया। स्वाट टीम को घरों में चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के मामले में मनोज कुमार, दुर्गेश सिंह, योगेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह और दीपक पटेल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी देहात राहुल मिठास, सीओ सिटी संग्राम सिंह, सीओ सदर हिमांशु गौरव ने भी उत्साह वर्धन किया।