झांसी। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड झांसी महानगर के तत्वाधान में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे महानगर अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव ने कहा कि विगत दिनों समाजवादी छात्र सभा द्वारा नीट व जेईई की परीक्षा कोरोनाकाल में ना कराए जाने एवं केजी से पीजी तक की फीस माफ के संबंध में लखनऊ में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे समाजवादियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महानगर झाँसी उक्त कृत्य की घोर निंदा करती है।

उक्त प्रदर्शन में समाजवादी छात्र सभा के नेताओं द्वारा की गई मांग संवैधानिक एवं हमारा मौलिक अधिकार है और पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज से हमारी मांगे दवाई नहीं जा सकती।
महानगर झांसी यूथ ब्रिगेड द्वारा उ.प्र. के राज्यपाल से  जेईई व नीट की परीक्षा रद्द करने एवं केजी से पीजी की फीस माफ करने के साथ-साथ उक्त प्रदर्शन में लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान आदित्य सिंह, अश्वनी गौतम, जितेंद्र यादव, राहुल सिद्धपुरा, नरेंद्र श्रीवास, शाकिर अली, बंटी यादव, राधे सिंह बावरी, अमान मंसूरी, हेमंत परीक्षा, राहुल गुर्जर, राजा यादव, तरुण यादव, साहिल खान, साहिबे आलम, जितेंद्र कुशवाहा, रिंकू यादव, शैलेंद्र सिंह जोंटी, गोलू जितेंद्र सिंह, मिथुन सेन, ऋषभ पाठक, तौफीक अली, इकबाल मंसूरी, सलमान खान, दिनेश सिंह, हुसैन अली, अंकित यादव पिपरा, राहुल जाट, अनिरुद्ध नायक, सहदेव, आशीष, अंकित चक्रवर्ती, अंकित साहू, अदनान खान, शिवम यादव आदि आदि उपस्थित रहे। संचालन ऋषभ पाठक एवं आभार अश्वनी गौतम ने व्यक्त किया।