आरपीएफ डिटेक्टिव विंग व स्टेशन पोस्ट द्वारा स्वयं की 5 पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे टिकिट बनाकर बेचते गिरफ्तार 

झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त /झांसी के निर्देशन में निरीक्षक डिटेक्टिव विंग एस0एन0 पाटीदार के नेतृत्व में उ0नि0 घनेन्द्र सिंह रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन व स0उ0नि0 वी एस राजपूत, प्र0आ0 रामेश्वर सिंह डिटेक्टिव विंग झांसी मुखबिरखास की सूचना पर टहरौली बस स्टैन्ड के पास स्थित *खुशबू फोटो स्टूडियो एवं शादी कार्ड नामक दुकान* पर पहुॅचे जहाॅ उक्त दुकान पर एक व्यक्ति शैलेन्द्र साहू पुत्र ब्रजनन्दन साहू निवासी टहरौली बस स्टैण्ड थाना टहरौली जि0 झांसी उ0प्र0 05 पर्सनल यूजर आईडियों पर रेल यात्रा टिकिट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, जिसका ब्यौरा निम्न हैः-*’पर्सनल यूजर आई0डी0’*

(01) cksahu369 (02) bksahu369 (03) sksahu3690 (04) SKSAHU369 (05) EPILL3DELL *

पर्सनल यूजर आई0डी0 से प्राप्त टिकिटों का ब्यौराः-’*

भविष्य की यात्रा के *04 टिकिट मूल्य रु 2718.60/-’* पूर्व की यात्रा के 20 टिकिट मूल्य रु. 17963.02/-कुल टिकिट 24 व मूल्य 20681.62/-

*’जप्त सामग्रीः’ -*  लैप्टाप व एक मोबाइल ओप्पो

*’काम करने का ढंगः-’*

कोविड-19 में कम ट्रेनों के संचालन पर प्रति व्यक्ति रु. 200/- से रु. 300/- अधिक लेकर बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के चलते अपनी 05 पर्सनल यूजर आई0डी0 पर टिकिट बनाकर बेचना।

*’कृत कार्यवाहीः-* ’

उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन पर *अ0क्र0 1259/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट* में प्रकरण पंजीकृत किया गया।