अभाविप की दूसरी पाठशाला का हुआ उद्घाटन

झाँसी। अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद् की झाँसी महानगर इकाई द्वारा गरीब और कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित प्राइमरी छात्रों के लिए महानगर की दूसरी पाठशाला उन्नाव बड़ा गेट के पास अंजनी नगर में शुरू की गयी. परिषद् की पाठशाला का उद्घाटन करते हुए कानपुर प्रान्त के संगठन मंत्री कमल नयन ने कहा की कोरोना ने शिक्षा क्षेत्र को अत्यधिक प्रभावित किया है. अभाविप द्वारा प्रदेश में हर जिले में ऐसी पाठशाला खोली जा रही है. इसमें अभाविप के कार्यकर्ता सामाजिक दूरी एवं अन्य सावधानियां बरतते हुए बच्चों को पढ़ायेंगे जो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं. निश्चित ही परिषद् की पाठशाला शिक्षा में परिवर्तन की संवाहक बनेगी. प्रान्त संगठन मंत्री ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में सभी कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होने का मन्त्र दिया. राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने कहा की अभाविप छात्रों एवम शिक्षकों का संगठन है. शिक्षा जगत की समस्या हमारी समस्या है और उसका उपाय भी हमें ही करना पड़ेगा. अभाविप का कार्यकर्ता केवल आंदोलन करने के लिए नहीं होता. समाज में सक्रिय होकर सतत सकरात्मक कार्य करने के लिए होता है. उसके लिए समाज ही परिवार की प्राथमिक इकाई है. परिषद् की पाठशाला इसी कर्तव्यबोध और दायित्व का साकार रूप है. इस अवसर पर इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, महानगर मंत्री जाया श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्ष कौशल त्रिपाठी जी, विभाग सह संयोजक मनेंद्र गौर,, अर्चित सोनी, बीटेक इकाई अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह सुभाष पटेल, महानगर एस एफ डी प्रमुख शादाब खान ,राहुल कनौजिया मोहित साहू, गौरव श्रीवास्तव विवेक साहू ,प्रिंस साहू, महानगर सह मंत्री जयदीप सोनी आदि उपस्थित रहे.