झांसी। झांसी में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों की पुलिस को तलाश है, किंतु हाथ नहीं लग रहे। अब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों का वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया। दरअसल, झांसी पुलिस अधीक्षक नगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें आपचे सवार तीन युवक नजर आ रहे है। उक्त तीनों शातिर बदमाश है। तीनों ने झांसी में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह तीनों कहीं भी नजर आएं तो दिए गये नम्बरों पर सूचित करें। जानकारी  बताने वाले का नाम व मोबाइल फोन नंबर गोपनीय रखा जायेगा। साथ ही उसे उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा।

इन मोबाइल नम्बर पर करें सम्पर्क
-09454403651
-09454403667