साइबर अपराध थाना परिक्षेत्र झाँसी का आकस्मिक निरीक्षण कर एस एस पी ने दिए दिशा-निर्देश

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित साइबर अपराध थाना परिक्षेत्र झाँसी का आकस्मिक निरीक्षण किया और साइवर अपराध जैसे आनलाइन बैकिग, धोखाधड़ी, इन्टरनेट से होने वाले अपराध, सोशल मीडिया पर भड़काऊ/आपत्तिजनक पोस्टों आदि की रोकथाम व साइबर अपराध से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं में सहयोग आदि प्रदान करने हेतु प्रभारी साइवर थाना परिक्षेत्र झाँसी सहित नियुक्त सभी कर्मियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी साइबर अपराध थाना परिक्षेत्र झाँसी को साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु दैनिक समाचार पत्रों, मिडिया/सोशल मिडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक झाँसी श्री रामजीत यादव, प्रभारी साइबर अपराध थाना परिक्षेत्र झाँसी श्री शिवशंकर सिंह एवं कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।