झांसी। जनपद में थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के एक प्रसिद्ध मंदिर में बदमाशों ने पुजारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी।

मऊरानीपुर के मुहल्ला चौक दमेला सुखनई नदी सम्पर्क मार्ग के पास स्थित खगनी की बगिया पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में बिगत देर रात्रि में दो बदमाश मंदिर में चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे। उस समय पुजारी बालकदास को आहट मिलने पर नींद खुल गई। जब बालकदास ने ललकारा तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुजारी के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भाग गए। सुबह क्षेत्र के लोगों को जानकारी होने पर  घायल अवस्था में पुजारी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया गया। इसके बाद पुजारी ने एक शिकायती पत्र कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया। घटना की जांच में पुलिस जुट गई हैं। लेकिन इस घटना के घटित होने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है।

मऊरानीपुर नगर से सटी ग्राम पंचायत मऊदेहात में खेत पर पड़े एक अज्ञात युवक के शव को कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को सुरक्षित रख लिया है। और पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा हैं। बताया गया कि मृतक के शरीर पर अनेक गंभीर चोटों के निशान है। इससे उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक देने की संभावना है। मृतक किन परिस्थितियों का शिकार हो गया, पहेली बना है। मामला जो भी हो पर शव मिलने से ग्राम में दहशत का वातावरण पैदा हो गया है।