झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊरानीपुर थाना पुलिस द्वारा मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखिया ढाबे के आगे टीकमगढ़ रोड पर चोरी की दो बाइक सहित पकड़े अंतर प्रांतीय चोर गिरोह के दो अभियुक्तों की निशानदेही पर 8 और चोरी की  मोटर साइकिल बरामद कर ली।

मऊरानीपुर थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन कर वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी उसी समय मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ रोड की तरफ खटियन चौराहे के पास दो मोटरसाइकिल सहित दो व्यक्तियों को करीब रात 11:00 बजे अवैध हथियार व चोरी की दो बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम शानू खान एवं लालू अंसारी बताया। थाने ले जाकर गहन पूछताछ में उजागर हुआ यह अंतर प्रांतीय अभियुक्त गैंग बनाकर काम करते हैं जिनका मुखिया दिलीप खंगार और करण खंगार हैं जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं जब वह लोग जेल के बाहर थे तब अलग-अलग स्थानों से गाड़ियां चुराते थे। पूर्व में चुराई गई गाड़ियां कुरैचा ग्राम में बने पहाड़ के नीचे स्थित एक बाड़े में छुपा रखी हैं यह सभी गाड़ियां बेचने के लिए एक ही स्थान पर एकत्रित की गई थीं। अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग शहर के विभिन्न स्थानों से गाड़ी चुरा कर उनके नकली कागजात बनवाते थे और कम दामों पर बेच दिया करते थे। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक अरुण त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अश्वनी दीक्षित, उपनिरीक्षक शिवम सिंह, आरक्षी जयवीर सिंह, आरक्षी अमरदीप, आरक्षी सूर्यवली शर्मा, आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी अवधेश कुमार और आरक्षी रवि सिंह सम्मिलित रहे।