कोविड-19 : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने पर मुकदमा

 झांसी। कोरोना संकट के सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियां उड़ाई कर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा कर रात रंगीन करना महंगा पड़ा। रात की मौज मस्ती का वीडियो वायरल होने पर आयोजक सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, जनपद में थाना मऊरानीपुर के मथुपुरा गांव में कोविड का उल्लंघन करते हुये तीन सितंबर को एक जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया गया था। इस समारोह में बार बालाओं का यह अश्लील डांस हुआ। यह रंगारंग कार्यक्रम रात 10 बजे से शुरू हुआ और सुबह 4 बजे तक चलता रहा। मौज मस्ती में लोगों ने रुपये भी लूटाये।
वीडियो के अनुसार बेहद अश्लील और भड़काऊ अंदाज में देर रात तक बार बालाएं डांस करती रही। कार्यक्रम में आस पास के कई गांव के लोग मौजूद रहे और डांस का भरपूर आनंद लिया।
जब डांस का वीडियो वायरल हुआ तो मामले को संज्ञान में लेते हुय एसएसपी दिनेश कुमार पी ने आयोजक समेत 14 लोगों के खिलाफ कोविड 19 अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस मामले में पप्पू माते कुशवाहा निवासी मथुपुरा सहित 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।