शासन द्वारा संचालित योजनाओं में बैंक द्वारा हीला हवाली पर सख्त नाराजगी 

बैंकों में समूह की महिलाओं से अभद्रता करने पर बैंकर्स के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश

महिला स्वयं सहायता समूह के लंबित आवेदनों का बैंक 2 दिन में निस्तारण सुनिश्चित करें

लाभार्थीपरक योजनाओं के आवेदनों को बैंक लंबित ना रखें, तत्काल उनका निस्तारण कर लाभार्थियों को लाभ दिलाएं

झांसी। विकास भवन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने 40% से ऋण जमा कम होने को ले कर बैंक ऑफ बड़ोदा, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक को सुधार करने हेतु निर्देश दिए। प्राथमिकता क्षेत्र मे लक्ष्य के सापेझ केवल 17% की वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए अति शीध्र सुधार करने हेतु दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जनता के लिए सरकार लाभकारी योजनाओं मे देरी को लेकर बैंक को फटकारते हुए डिफाल्टर बैंक मे खाते बंद करने के निर्देश दिये। पीएम स्वनिधि योजना मे 15 दिनों से अधिक लंबित पत्रवालियों को 2 दिन के अंदर निस्तारण करने का आदेश दिऐ।

जिलाधिकारी ने राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन की प्रगीति समीक्षा करते हुए बैंक को निर्देश दिया कि जिला समन्वय समिति के निर्णयों को शाखा प्रबन्धक तक पहुचाना सुनिश्चित करें। बैंक को निर्देश दिया कि मिशन के साथ समन्वय बनाकर प्रति सप्ताह एक दिन निर्धारित कर समूहों के खाते खोलना सुनश्चित करें, महिलाओं को परेशान न किया जाए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि समीझा करते हुए खरीफ 2019 के 19297 किसानों का लंबित भुगतान अविलम्ब करने का आदेश दिया। इस मामले मे भारतीय स्टेट बैंक मे सब से ज्यादा 16930 किसानों का भुगतान लंबित होने पर फटकार लगाई तथा अविलम्ब भुगतान करने का आदेश दिया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड भूपेश पाल, अग्रणी विकास बैंक प्रबन्धक अरुण कुमार, उप आयुक्त जिला उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।