पुलिस पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बनाती रही, एसएसपी के आदेश पर न्याय की उम्मीद जगी

झांसी । जनपद में थाना चिरगांव क्षेत्र में ग्राम करगुवा से   नाबालिक लड़की का अपहरण कर बाइक सवार दो मनचलों ने रामनगर रोड क्षेत्र में दुष्कर्म किया। पुलिस संवेदनहीनता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने व आरोपियों को दबोचने के स्थान पर पीड़िता व उसके परिवार पर समझौते का दबाव बनाती रही। थक-हार कर पीड़ित परिवार ने मुख्यालय में एस एस पी की चौखट पर गुहार लगाई तब चिरगांव पुलिस हरकत में आई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक फरार है।

12 सितम्बर को सुबह 9:00 बजे थाना चिरगांव क्षेत्र में ग्राम करगुवाा निवासी नावालिग लड़की शौच के लिए जा रही थी कि तभी रास्ते में बाइक सवार लालू राजपूत उर्फ उमाशंकर व साथी युवक ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की और उसका मुंह दबाकर बाइक पर बिठा कर गांव से रामनगर रोड की ओर ले गए। परिजनों के अनुसार दोनों ने आतंंंकित कर बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और धमकी देते हुए भाग गये। बदमाशों के भाग जाने के बाद भयभीीत लड़की किसी प्रकार घर पहुुंची और अपने मां बाप को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजनों ने थाना चिरगांव से संपर्क किया और थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बच्चे के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और समझौता करने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। परेशान पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए दूसरे दिन मुख्यालय आकर  एसएसपी कार्यालय पहुंचा और उसने लिखित प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी के आदेश पर चिरगांव थाना पुलिस जागी। पुलिस ने पीड़िता को थाने में बुुलाया व बयान लिए। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी और ंनही आरोपी पकड़े जा सके थे। अब देखना है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है कि नहीं।