झांसी। झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त वाणिज्य कर अमृता सोनी के नाम संबोधित एक ज्ञापन ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्यकर सरिता सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के डेटा विश्लेषण व विशेष अनुसंधान शाखा ( एस. आई. वी.) जांच के संदर्भ में जो नई व्यवस्था लागू की जा रही है जिसके अनुसार वार्षिक टर्नओवर के आधार पर व्यापारियों को जांच के लिए चयनित किया जाएगा एवं वाणिज्य कर विभाग की एस. आई. वी. कि हर शाखा को हर माह 10 व्यापारियों की जांच का टारगेट निर्धारित किया जा रहा है एवं (input tax credit) आई.टी.सी. समायोजित करने वाले व्यापारियों को भी रडार पर लेने की योजना है। झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश इस व्यापार विरोधी व्यवस्था का विरोध करता है एवं अपना रोष प्रकट करता है व आपसे मांग करता है कि यह व्यवस्था लागू ना की जाए क्योंकि यह ना ही देश हित में है ना ही व्यापारी हित में प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से चौधरी फिरोज, नरेश गुप्ता राजू रक्सा, पीयूष रावत, सुरेश मनकानी आदि शामिल रहे।