अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है – अरविंद वशिष्ठ
झांसी। हाथरस में किशोरी केे साथ गैंगरेप से हुई मौत पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का बढ़ता आंकड़ा अत्यन्त चिंताजनक है।बाल अपराध ,महिलाओं के विरुद्ध अपराध ,हत्याएं आदि हर प्रकार के अपराधों में उत्तर प्रदेश अव्वल नंबर पर है किंतु प्रदेश में शासित योगी सरकार इस चिंता से परे रामराज्य के नाम पर रावणराज्य स्थापित करती जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हाथरस में उन्नीस वर्षीय बालिका के साथ हुए निर्मम सामूहिक बलात्कार के चलते आज सुबह बालिका ने अपना दम तोड़ दिया।इस तरह की शर्मनाक घटनाएं प्रदेश में दिन दूनी रात चौगनी तरक्की कर रही है और प्रदेश सरकार इन सभी अपराधों पर चुप्पी साधे है क्योंकि इनमे से अनेक अपराधों में सरकार से जुड़े लोग संलिप्त है।
शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा की उत्तर प्रदेश अपराधियों का गढ़ बन गया है हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के गांव में 14 सितंबर को 19 साल की किशोरी के संग गैंग रेप किया गया और पुलिस का नकारात्मक रवैया से दबंग युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा लिखा गया और जब जवाब दिया गया तब भी उनके खिलाफ 307 मैं मुकदमा दर्ज किया गया आखिर में पूछना चाहता हूं कि किसके इशारे पर अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। एक बार में ही उस बच्ची पर अत्याचार करने वाले दुराचारियों के ऊपर रेप की धाराओं में केस क्यों दर्ज नहीं किया गया बच्ची के साथ इतना क्रूर अत्याचार हुआ कि वह बोल ना सके इसलिए उसकी जीभ काट दी गई और उसकी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी गई आखिरकार जिंदगी और मौत से लड़ते हुए लड़की का दुखद अंत हो गया आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा प्रदेश सरकार अपराध रोकने में नाकाम है प्रदेश उत्तर प्रदेश की बजाय अपराध प्रदेश बन चुका है योगी जी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए!
उक्त अवसर पर राजेंद्र रेजा, राजेंद्र सिंह यादव, राजेंद्र शर्मा, डॉ विजय भारद्वाज, इम्तियाज हुसैन, राहुल रिछारिया, प्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र भदौरिया , शमीम शेख, मजहर अली, अनिल रिछारिया, अनवर अली, दुलीचंद कुशवाहा, सौरभ साहू, प्रभा पाल, मीना आर्या, मानव श्रीवास्तव , सरला भदौरिया, शमशाद बेगम , गिरजा शंकर राय, विनोद वर्मा ,जे के दोहरे , वासिफ खान ,दिलीप भदौरिया , सचिन श्रीवास , रशीद कुरैसी, अभिषेक दीक्षित ,अभिषेक प्रताप , कुंवर छोटे राजा, भरत व्यास , शेखर नलवंशी , शबनम गौतम ,मनीष रैकवार, गौरव सोनी, दिलीप शाक्या, अमित चक्रवर्ती , सिद्धार्थ गौतम , राघव मौर्य , संदीप माहौर, मेवालाल भंडारिया, आदि उपस्थित रहे।