झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है –
-दुरंतो स्पेशल गाडी सं- 02293 का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज के मध्य 02 अक्टूबर से (प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा तथा गाडी संख्या 02294 का संचालन 03 अक्टूबर से (प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार) प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य अग्रिम सूचना तक किया जाएगा I
गाड़ी सं 02129/02130 लोकमान्य तिलक ट.-प्रयागराज के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02129 का संचालन लोकमान्य तिलक ट. से प्रयागराज के मध्य 04 अक्टूबर से (प्रत्येक मंगलवार तथा रविवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी तथा गाडी संख्या 02130 का संचालन 05 अक्टूबर से (प्रत्येक बुधवार तथा सोमवार) प्रयागराज से लोकमान्य तिलक ट.के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।
गाड़ी सं. 02589/02590 गोरखपुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ी (साप्ताहिक) का संचालन। गोरखपुर से – गाड़ी सं. 02589, प्रत्येक मंगलवार 06 अक्टूबर से अगले निर्देश तक।सिकंदराबाद से- गाड़ी सं. 02590, प्रत्येक रविवार 06 अक्टूबर से अगले निर्देश तक चलेगी।