झांसी। उमरे के झाँसी-बीना खंड के तालबेहट-माताटीला स्टेशनों के मध्य लेवल क्रासिंग संख्या 346 पर सब-वे निर्माण का कार्य प्रगति पर है I उक्त निर्माण कार्य में काफी परेशानियाँ आ रही हैं, किंतु रेल मशीनरी द्वारा  बिना हिम्मत हारे लक्ष्य को हासिल किया जा रहा है। दरअसल, उक्त खंड पर डाउन ट्रैक की तरफ प्रस्तावित मार्ग के बांयी ओर पक्के घर तथा दायीं ओर डिफेंस एरिया को जाने वाले मार्ग है, जिसके कारण मिट्टी में सीधी खुदाई संभव नहीं थी। इसके लिए पहले शीट पाइल द्वारा कार्य करने की कोशिश की गई, जो की एक असफल प्रयास रहा, जमीन कठोर होने के कारण शीट पाइल भेद नहीं सकी I शीट पाइल विधि की असफलता के उपरान्त सोइल नेलिंग विधि का प्रयोग किया गया। इस पद्वति में मिट्टी में लगभग क्षैतिज सिधाई में लोहे की रौड डालकर उसे कंक्रीट से ग्राउट कर दिया जाता है तथा ऊपर से मिट्टी की सतह पर शॉटक्रीट कर दिया जाता है I इस पद्वति के माध्यम से 8-9 मीटर गहराई तक, खड़ी खुदाई संभव हो सकी तथा निर्माण कार्य को गति मिल सकी I

मंडल प्रशासन द्वारा अत्यधिक सावधानी बरतते हुए बगल के घर तथा सड़क को बिना क्षति पहुचाये यह कार्य संपन्न किया जा रहा है I इस कार्य में प्रमुख योगदान तथा पर्यवेक्षण श्री विनीत कुमार (कार्य कारी अभियन्ता/निर्माण-।/झाँसी), श्री रवि शर्मा (कार्य कारी अभियन्ता/निर्माण-।।।/झाँसी) एवं श्री राकेश कुमार गुप्ता (वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता/निर्माण/कार्य/झाँसी) द्वारा दिया गया है I