प्रथम चरण समाप्त, विधायक राजपूत ने हज़ारों किसानों को बताया कृषि बिल के फायदे
झांसी। कृषि बिल को लेकर फैलाई जा रहीं भ्रान्तियों को दूर करने गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा शुरू की गई बैलगाड़ी यात्रा का आज पांचवें दिन समापन हो गया। यह यात्रा का पहला चरण था। दूसरा चरण भी जल्द शुरू होगा।
एरच नगर में कृषि बिल के समर्थन में किसान संपर्क बैलगाड़ी यात्रा समापन के मौके पर गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि पांच दिनों से जारी बैलगाड़ी यात्रा का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करना था। मैं एक आम व्यक्ति, आम किसान ही रहकर जनता की सेवा करना चाहता हूं। कृषि बिल जागरूकता यात्रा के दौरान हजारों किसानों से संपर्क हुआ है। हमने उन्हें कृषि बिल की अच्छाइयां बताई हैं। इसके साथ उनकी समस्याएं भी सुनी हैं, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। बैलगाड़ी यात्रा का यह पहला चरण है किसका समापन एरच में किया गया है। दूसरा चरण जल्द शुरू किया जाएगा। विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि बीते सत्तर साल से किसानों का शोषण होता आया है। किसान को अभी तक गुलाम बनाकर रखा गया था। वह अपनी फसल बेचने के लिए अपने ही देश की जिला स्तरीय सीमाओं में कैद था। जबकि व्यापारी को कहीं भी किसानों से खरीदी गई उपज ले जाने की छूट थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को देश के किसी भी हिस्से में जाकर फसल बेचने के लिए आजाद कर दिया है।
विधायक राजपूत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए जो कृषि बिल पारित किया है, वह बिल किसानों की किस्मत बदलेगा। भाजपा सरकार ने खेती के आधुनिकीकरण, किसान की समृद्धि को लेकर कृषि बिल को पारित कराया है। यह बिल किसान की आय दोगुनी करने के मकसद से लाया गया है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने ग्रामीणों को सम्पत्ति का अधिकार देने के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। स्वामित्व योजना में गांव के हर परिवार को एक एक सम्पत्ति कार्ड दिया जाना है। इस कार्ड में उसकी पूरी संपत्ति का ब्यौरा होगा। उसे अब इसके लिए तहसील और पटवारी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि इसी तरह कृषि बिल के जरिए किसानों को अपनी उपज को देशभर में कहीं पर भी जाकर बेचने का अधिकार मिल गया है। इसके साथ ही इस बार खरीफ की फसल में उर्द मूंग और तिल 70 से 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है। धान और मूंगफली में भी नुकसान हुआ है। इनका मौके पर सही सही आंकलन हो। क्रॉप कटिंग के सही आंकड़े जारी किए जाएं इसको लेकर जिलाधिकारी को कह दिया गया है कि वह अपने स्तर से दिशा निर्देश जारी करें। बैलगाड़ी यात्रा मंगलवार को सिंगार से शुरू हुई। विधायक राजपूत ने इसी गांव में किसान के घर रात्रि विश्राम किया था। सिंगार से बैलगाड़ी बामौर, खडेनी, झबरा, इसकिल होते हुए एरच पहुंची। यहां कृषि बिल समर्थन बैलगाड़ी यात्रा के प्रथम चरण का समापन कर दिया गया। विधायक जवाहर राजपूत ने बताया कि दूसरे चरण की यात्रा का जल्द शुभारंभ होगा।