झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट झांसी पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने हमराह आरक्षक अब्दुल आरिफ, विजय शर्मा, अतुल कुमार सिंह व हेमंत कुमार द्वारा झांसी में गढ़मऊ-परीछा रेलवे लाइन के किनारे स्थित लिधौरा गाँव में ग्राम प्रधान राकेश कुमार के सहयोग से ग्राम वासियों को इकठ्ठा कर जागरूक किया। ग्राम वासियों को उन्होंने समझाया कि रेलवे ट्रैक के किनारे अपने जानवर न चरायें, रेलवे ट्रैक के किनारे अपने बच्चों को न खेलने दें, समपार फाटकों पर नियमों का पालन करें तथा रेलवे कर्मियों के कार्य में अवरोध उत्पन्न न करें। इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 182 के उपयोगों के बारे में भी समझाया गया।