पुरस्कृत कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया 

झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास के नेतृत्व में पुलिस लाइन में आयोजित “राष्ट्र के निर्माण में पुलिस की भूमिका” शीर्षक पर निबंध एवं चित्रलेखन प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, जहाँ पर विषय विशेषज्ञों (निबंध लेखन की विषय विशेषज्ञ- निंदिया सोनी एवं चित्र लेखन के विषय विशेषज्ञ एवं प्रख्यात चित्रकार किशन सोनी व कामिनी बघेल ) द्वारा मूल्यांकन किया गया।
उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ-
निबंध लेखन में उत्तीर्ण क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय साक्षी बत्रा (ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल), मो0 फैज़ खान (जनक इंटर कॉलेज) एवं अभिषेक मिश्रा (के.एस. इंटर कॉलेज) तथा चित्रलेखन में उत्तीर्ण क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय साबात खालदी (क्रिस्ट द किंग कॉलेज) जयवर्धन आर्य एवं शिवानी प्रजापति (गुरुकुल इंटर कॉलेज) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं कार्यों का मूल्यांकन करने वाले मूल्यांकन कर्ता गण को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त कार्यक्रम को आयोजित करने का एक उद्देश्य यह भी है कि बच्चों में पुलिस की क्या छवि है? बच्चों द्वारा लिखे गये निबंध एवं बनाये गये चित्र के अवलोकन उपरान्त वहाँ पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक तथा उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चे पुलिस को अपने रक्षक की भाँति देखते हैं एवं पुलिस के प्रति उनकी सोच सकारात्मक है। उन्होंने उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को यह बताया गया कि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरें । शासन द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के बारे में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को जागरुक किया गया। इसके अलावा उन्होंने द्वारा जनपद झाँसी के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक सिंह, ASP अविजीत आर शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश सिंह, PPS (UP) इमरान अहमद सहित पुलिस विभाग के अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे।