– बालू रखने के विवाद में गयी जान

झांसी। झांसी में घनी आबादी वाले क्षेत्र अंदर सैंयरगेट क़साई मंडी में स्क्रैप कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बालू रखने के विवाद में हुई हत्या का आरोप चचेरे भाई पर है।

झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत सैयर गेट कसाई मंडी इलाके में एक स्क्रैप कारोबारी व शेर ए हिन्द यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष मृतक वसीम और आरोपी चचेरे भाई जाहिद का घर आमने-सामने है। वसीम अपने घर में कुछ निर्माण का काम करा रहा था और इसके लिए बालू मंगवाया था। जाहिद ने घर के सामने बालू रखे जाने पर आपत्ति जताई और इसको लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी विवाद में जाहिद ने वसीम को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में आरोपी ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जाहिद उर्फ पप्पू , रवीना शाकिर व जाकिर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।