पूर्व सैनिकों का दशहरा मिलन व शस्त्र पूजा समारोह

झांसी। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में सीपरी बाजार में मनोहर वाटिका में दशहरा मिलन व शस्त्र पूजा समारोह सूबेदार मेजर राम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  इस दौरान दशहरा मिलन एवं शास्त्र व शस्त्र का विधिवत पूजन भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। वेटरन डी के पांडेय एवं एस के पांडेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जो वेटेरेन्स कोरोना काल में साथ नहीं रहे उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण हुआ। इसमें कैप का वितरण, echs पर विशेष चर्चा, कुछ csd की समस्याओं पर भी बिचार हुआ, उनका तुरंत निराकरण बताया गया व एकत्रित होकर रहने की अपील की गई। सभा में विजय दिवस 20 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री देवेश खरे ने किया। अंत मे वेटरन मदन शुक्रे व दिनेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। समापन वेटेरन अब्बास अली ने किया।
कार्यक्रम में वेटेरन राधे श्याम, श्याम प्रकाश,अशोक मिश्र,ए के त्रिपाठी,हरिबंश कुमार,नीरज श्रीवास्तव,राज कुमार, नरेश शर्मा,मदन गोपाल,आर के श्रीवास्तव,कल्लू प्रसाद,उदय सिंह,राकेश कुमार, ओम प्रकाश, हरिराम, बालकदास, धनंजय कुमार, के के मांडले आदि 50 वेटेरेन्स उपस्थित रहे।