परिक्षेत्र में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं, भू माफियाओं व जघ्न्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए
झांसी । मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय  ने जनपद झांसी, जालौन एवं ललितपुर के जिलाधिकारी को जूम मीटिंग के माध्यम से निर्देशित किया है कि जनपदों में डिप्टी कलेक्टर की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया जाए, जो जिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर जाकर अनाधिकृत अतिक्रमण संबंधी जांच करेंगे, अगर इस जांच में लेखपाल से लेकर कोई भी राजस्व कर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
 मण्डयायुक्त ने सरकारी भूमियों व गरीब एवं व्यापारी की भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराने एवं परिक्षेत्र में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं भू माफियाओं व जघ्न्य अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन योजना की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए तथा मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी, उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम स्तर के कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करेंगे
 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
 बैठक में कमिश्नरी सभागार में डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी तथा अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित एवं उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी उपस्थित रहे।