– जनपद के 41 पीड़ितों को रु 39 लाख की धनराशि स्वीकृत : डीएम

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि अत्याचारों से उत्पीड़न अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा स्वीकृति उपरान्त पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है। इस समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य/संयोजक है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी स्तर से योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु 41 पीड़ितों को रु 39 लाख धनराशि की आर्थिक सहायता जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि थाना समथर क्षेत्र के अन्तर्गत कान्ती देवी, टीकाराम, संजय कुमार को 75-75 हजार, अनिल, धनाराम प्रत्येक को 01 लाख 50 हजार रुपये, थाना कोतवाली क्षेत्र के विक्की उर्फ आकाश वर्मा, ओमप्रकाश, मिनी पाखरे, माला बिरहा 75-75 हजार, थाना नवाबाद क्षेत्र के हरीराम, अतुल, रामदेवी तथा आरती देवी को 75-75 हजार, थाना उल्दन क्षेत्र के आरती एवं बबीता प्रत्येक को 1 लाख 50 हजार, थाना लहचूरा क्षेत्र के मोनू को 75 हजार, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के जयराम तथा रीना को 75-75 हजार रुपये, थाना चिरगांव क्षेत्र के रमेशचन्द्र एवं गोविन्द प्रत्येक को 1 लाख 50 हजार तथा भूरी देवी, मुस्कान को 75-75 हजार, थाना मोहना क्षेत्र के मुकेश कुमार को 75 हजार, थाना मोंठ क्षेत्र के विमलेश को 1 लाख 50 हजार, थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के प्रकाश अहिरवार, किरन, चन्द्रा, माही, दीपा को 75 हजार रुपये, थाना ककरबई क्षेत्र के जितेन्द्र कुमार को 75 हजार रुपये, थाना एरच की रश्मी तथा आशीष प्रत्येक को 1 लाख 50 हजार रुपये, थाना गरौठा क्षेत्र की कु0 राखी एवं कु0 विनीता प्रत्येक को 1 लाख 50 हजार तथा पूरन, राकेश, हल्की, प्रीति को 75-75 हजार रुपये, थाना बरुआसागर क्षेत्र के कृष्णकान्त को 75 हजार तथा थाना बड़ागांव क्षेत्र के राम भुवन व शिवकुंवर को 75-75 हजार रुपये सहित 41 पीडितांें को कुल 39 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी गयी है। इस धनराशि को जल्द ही पीड़ितों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जायेगी।