झांसी। जनपद में बंगरा विकासखंड के जावन ग्राम में नैबकांस नाबार्ड सहरिया आजिविका संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत पेवर ब्लाक निर्माण इकाई का शिलान्यास नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक शंकर ए. पाण्डे और जिलाधिकारी झाँसी आन्द्रा वामसी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
इस अवसर पर श्री पाण्डे ने नाबार्ड द्वारा जनपद में चलाये जा रहे कार्यक्रमों को साझा किया एवं जिला प्रशासन द्वारा इन कार्यक्रमों में दिये जा रहे सहयोग पर खुशी जाहिर की साथ ही उन्होनें जनपद के हर ग्राम पंचायत में ग्रामीण हाट के निर्माण हेतु प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने सहरिया समाज की आजीविका संवर्धन हेतु इस निर्माण इकाई की स्थापना को एक सराहनीय कदम बताया तथा इस समाज को झांसी जिले में अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को शासन स्तर पर पहुँचाने की बात कही। उन्होनें इस समाज के विकास हेतु और भी योजनाओं को चलाने की बात कही।उन्होने जल संरक्षण तथा तालाब निर्माण हेतु हर उचित योजना हेतु स्वकृति का आश्वशन दिया।
इस मौके पर भूपेश पाल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि जिले में नाबार्ड द्वारा कई योजनाओं का पहले से कही क्रियान्वयन किया जा रहा है और निकट भविष्य में भी नाबार्ड द्वारा कई अन्य योजनाएं स्वीकृत की जाने वाली है जिससे जनपद में आजिविका संवर्धन और ग्रामीण विकास में मदद मिलेगी। हरितिका के प्रमुख रहीस सिंह ने निर्माण इकाई के क्रियान्वयन एवं लाभ की जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के अभियंता श्री संदीप चौबे समेत कई ग्रामों के प्रधान एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।