झांसी। वह दिन दूर नहीं जब झांसी-ग्वालियर-झांसी मार्ग पर महानगर में ग्वालियर रोड रेल क्रासिंग (117 रेल समपार) आवागमन की ज्वलन्त समस्या नहीं बना रहेगा। सूबेे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इस क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
गौरतलब है कि झाँसी-ललितपुर लोकसभा के क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा व सदर विधायक रवि शर्मा ने व्यापक जनहित एवं ग्वालियर रोड पर परिवहन के बढ़ते दवाब को कम करते हुए यात्रा को सहज बनाने हेतु मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं उ.प्र. शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से ग्वालियर रोड रेल क्रासिंग (117 रेल समपार) पर ओवर ब्रिज बनाने का आग्रह किया गया था। जनता की भी लम्बे समय से ओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। जनता व जन प्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए उ०प्र० शासन ने अपने पत्र संख्या 362/2020/201आ० /23.11.2020 दिनांक 15 दिसम्बर 2020 द्वारा, जनपद झाँसी में उ०म० रेलवे के झाँसी-कानपुर रेल खंड कि०मी० 1131/1-2 पर रेल समपार सं० 117 पर 4 लेन उपरिगामी सेतु निर्माण लागत में सहभागिता पर सहमति प्रदान कर दी गई है। इससे झांसी ग्वालियर रोड रेल क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है और यथाशीघ्र ही ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज बनने की प्रारम्भिक कार्यवाही धरातल पर दिखाई देगा। इस सम्बंध में सांसद अनुराग शर्मा व सदर विधायक रवि शर्मा ने मुख्यमंत्री /उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का झांसी नगर की जनता की ओर से धन्यवाद व्यक्त किया है।












