मुरैना/झांसी। मंंगलवार को विष्णु कुमार मीना पुत्र विद्याराम ट्रेकमैन यूनिट-42 सांक स्टेशन के द्वारा रेसुब पोस्ट मुरैना पर एक मैमो के माध्यम से अवगत कराया कि उसकी ड्यूटी 21/22 दिसंबर को 20.00 से 08.00 बजे तक सांक मुरैना स्टेशन के मध्य स्थित गेट सं 448 बी पर थी। गेट पर वह गेटमैन की हैसियत से गेट खोलने एवं बंद करने की ड््यूटी कर रहा था।  ड्यूटी के दौरान करीबन 00.30 बजे 3 अज्ञात व्यक्ति बंदूक लिए आये और उसका मोबाईल छीनकर ले गये और जाते समय धमकी दिया कि यदि उसके द्वारा किसी को बताया गया तो उसे जान से मार देंगे। उक्त मैमो के आधार पर मामला संवेदनशील होने से उक्त गेटमैन को एफआईआर दर्ज करने हेतु थाना सिविल लाईन जिला मुरैना में उसके साथ उ0नि0 नीरज महाजन रेसुब पोस्ट मुरैना स्वंय साथ थाना पहुॅचकर एफआईआर हेतु गेटमैन उपरोक्त से आवेदन दिलवाया जिस पर पुलिस द्वारा आवेदन लेते हुए जाॅच उपरांत मामला पंजीकृत करने हेतु कहा। आरपीएफ पोस्ट मुरैना के s.I. इंचार्ज नीरज महाजन स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा गेट के आस-पास के क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों को खोजने का प्रयास किया गया। मामले में सिविल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही कराने के प्रयास जारी है।