झांसी। जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में एक बाइक पर सवार दो बच्चों सहित 4 लोग ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गए। इस घटनाक्रम में बालिका सहित 2 की मौके पर ही मौत हो गयी और 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

उक्त घटना मऊरानीपुर के टीकमगढ़ रोड स्थित अग्रसेन महाविद्यालय के पास की है। बुधवार को लगभग 4:00 बजे खेत से बाइक पर सवार होकर दो बच्चों सहित चार लोग मऊरानीपुर आ रहे। बाइक सवार अग्रसेन महाविद्यालय के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटनाक्रम में मनोज पुत्र घनश्याम उम्र 28 वर्ष, पूजा पुत्री भगवान दास उम्र 18 वर्ष निवासी परवारी पुरा की मौके पर ही मौत हो गई तथा रोहित पुत्र चरण दास उम्र 21 वर्ष निवासी परवारीपुरा मऊरानीपुर व दशरथ पुत्र केदारी उम्र 8 वर्ष निवासी जवारपुरा पलेरा मध्यप्रदेश बुरी तरह से गंभीर हो गए। जिन्हें मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर तथा गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी रेफर कर दिया।