उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिसंबर 2020 में अब तक की सर्वाधिक 1.6 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग

दिसंबर 2020 में माल गाड़ियों की औसत गति में 100% से अधिक की वृद्धि

 प्रयागराज/झांसी। उत्तर मध्य रेलवे ने दिसंबर 2020  के दौरान 1.6 मिलियन टन का अब तक का सर्वाधिक मासिक माल लदान प्राप्त किया। यह दिसंबर 19 से 49.5% अधिक है और 1.5 मिलियन टन के लक्ष्य से 10.7% अधिक है। संचयी आधार पर  दिसंबर 20 तक की गई माल लोडिंग 11.82 मिलियन  टन रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 11.20 मीट्रिक टन थी। इस प्रदर्शन के साथ उत्तर मध्य रेलवे देश में चल रहे कोविड -19 की स्थिति के बावजूद पिछले वित्तीय वर्ष से लोडिंग में 5% से अधिक सुधार करने वाले शीर्ष 05 जोनल रेलों  में शामिल हो गई है। लोडिंग के अलावा ट्रेनों की गतिशीलता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है और दिसंबर 20 में मालगाड़ी की औसत गति 44.9 किमी/घंटा थी, जो दिसम्बर 19 के 22.32 किमी/घंटा के मुकाबले 100% से अधिक का सुधार  है। चालू वित्त वर्ष में संचयी आधार पर औसत गति पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24.25 किमी/घंटा के मुकाबले 44.77 किमी/घंटा  रही है जो 84.6% का सुधार है।

बी० डी० यू० के सतत विपणन प्रयासों से झांसी डिवीजन के मुरैना से बाजरा के लदान का नया यातायात प्राप्त करने में मदद मिली और यहाँ से पहली बार दिनांक 26.12.20 को 42 बीसीएन वैगनों में निशांतपुरा भोपाल के लिए बाजरा  लोड किया गया। इसी तरह, बांदा से पहली बार 21 बॉक्सन  वैगनों में  बालू को  भरतपुर राजस्थान भेजा गया।