पंचायत चुनाव लड़ने के लिए संभावित उम्मीदवार ने कराई लूट, 8 दबोचे

– लूटे साढ़े ₹27 लाख व लूट में प्रयुक्त तीन तमंचे, कारतूस, दो बाइक, स्कार्पियो गाड़ी बरामद

झांसी। नगर के प्रमुख गल्ला व्यापारी के कार चालक को गोली मारकर ₹30 लाख लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने अनावरण कर लूटी गई रकम, असलहे, स्कॉर्पियो, मोटरसाइकिलों के साथ व्यापारी के कार चालक सहित उसके साथी शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि 16 जनवरी की शाम बरुआसागर थाना क्षेत्र में लक्ष्मणपुरा के निकट गल्ला व्यवसाई अतीत राय के कार चालक बाबूलाल कुशवाहा को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाश ₹30 लाख लूट कर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश कुमार, सीओ टहरौली विवेक सिंह, एसओजी, सर्विलांस टीम पूरी घटना की पड़ताल में लग गई थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जितेंद्र राय निवासी कोटखेरा रक््सा इस पूरी घटना का मास्टर माइंड है। पुलिस को 27 जनवरी की शाम जानकारी मिली की अंजनी माता मंदिर के पास पुष्पेंद्र राय निवासी, जितेंद्र उर्फ जीतू राय, बाबूलाल कुशवाहा निवासीगण कोटखेरा, अशोक बरार इमलिया, राकेश राय व उसकी पत्नी साधना राय निवासी करारी सीपरी, रामकुमार उर्फ कल्लू राजपूत रक्सा, सुमित्रा राय निवासी शिवाजी नगर  लूटी गई रकम का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर सभी आठों आरोपियों को लूटी रकम के हिस्से सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से साढ़े ₹27 लाख व लूट में प््रयुुक्त तीन तमंचे, कारतूस, दो बाइक, स्कार्पियो गाड़ी  बरामद कर ली। पुलिस ने जब लूट का शिकार बने बाबूलाल कुशवाहा से पूछा कि तुम यहाँ कैसे, तब बाबूलाल ने बताया कि जितेंद्र जीतू राय को पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पैसों की आवश्यकता थी, इसके लिए हम लोगों ने इस लूट का प्लान बनाया था। लूट को सही साबित करने के लिए बाबूलाल कुशवाहा ने अपनी सहमति से ही गोली खुद को लगवा ली थी।

घटना का खुलासा करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी संजय गुप्ता, एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा, बरुआसागर थाना प्रभारी सुनील कुमार, एस आई सुधीर पवार, महेश चंद्र विनोद कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। पुलिस टीम को एसएसपी की तरफ से ₹25000 और आईजी रेंज की तरफ से ₹50000 का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस इन आरोपियों की हिस्ट्री खंगाल रही है। इसमें पता चला कि जीतेंद्र राय उर्फ जीतू और अशोक बरार के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट जैसे मामले चल रहे हैं।