झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बाबूलाल तिवारी ने अपने ही महाविद्यालय के कुछ अध्यापकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य का आरोप है कि आरोपी शिक्षकों ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में माहौल खराब करने का काम किया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन झंडारोहण के समय महाविद्यालय के कुछ शिक्षक मंच पर आ गए और गलत भाषा के साथ अभद्रता करने लगे, जिससे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर व्यवधान उत्पन्न हुआ। बात बिगड़ती देख प्रशासन को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम संपन्न कराया, लेकिन उक्त आरोपी शिक्षकों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। महाविद्यालय में हुई इस घटना से हर कोई हतभ्रत और आहत है और महाविद्यालय शर्मसार हुआ है। इन पर कार्रवाई के लिए प्रशासन स्तर पर शिकायत की गई है। उन्होंने बताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो महाविद्यालय में कलमबंद हड़ताल, परीक्षाओं का बहिष्कार, अनशन प्रर्दशन किया जाएगा।