मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे की सराहना 

 झांसी। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब बुंदेलखंड के जिला झांसी की बेटी गुरलीन चावला केे प्रयास की तारीफ की तो वीरांगना की नगरी के वाशिंदों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। होता भी क्यों नहीं गुरलीन ने राष्ट्रीय स्तर पर झांसी का नाम रोशन किया है।

रविवार को कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर गुरलीन चावला के प्रयास की तारीफ की, उन्होंने कहा कि बात जब बुंदेलखंड की होती है तो जो लोग इतिहास के चाहने वाले हैं उनका ध्यान रानी लक्ष्मीबाई की ओर जाता है, सुंदर और शांत ओरछा की ओर जाता है, यहां पर पड़ने वाली गर्मी की ओर जाता है। कोई सोच भी नहीं सकता कि झांसी जैसे शहर में स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल मनाया जा सकता है। झांसी की बेटी ने अपने स्तर पर सफल प्रयास किया और अब झांसी में भी स्ट्रॉबेरी का उत्पादन हो सकता है। छत पर खाली जगह पर स्ट्रॉबेरी के उत्पादन लिए प्रयास किया जा सकता है। अब स्ट्रॉबेरी पहाड़ों का उत्पादन न रहकर कच्छ जैसे इलाके की रेतीली जमीन पर हो रही है, बुंदेलखंड में हो रहा है। इस खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध और हर मुमकिन कदम उठा रही है। गौरतलब है कि 17 जनवरी को जिला अधिकारी झांसीी के प्रयास से झांसी के एक होटल में गुरलीन चावला के प्रयास को मंच देने के लिए स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल आयोजित किया गया था। लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया था। इस फेस्टिवल के कारण ही  गुरलीन चावला के प्रयासों कोो पंख लगे और वह राष्ट्रीय स्तर पर छा गई। यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में गुुरलीन के प्रयासों की तारीफ की। इसके पीछे जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी का प्रयास भी सराहनीय रहा।